कोरोना को महामारी घोषित कर दिया गया है । अब गर्मी का मौसम आ गया है और मच्छर की तादाद भी बहुत बाद गई है । माहौल को देखते वक़्त एक नया सवाल ये उठ गया है कि क्या मच्छर के काटने से कोरोना हो सकता है ?
इस बात का कोई सबूत नहीं है कि कोरोना वायरस मच्छर काटने से हो सकता है। हालाँकि कोई टेस्ट या डाटा नहीं है, लेकिन मच्छर पर रिसर्च करने वालो ने ये बताया है कि मच्छर के काटने से ये नहीं हो रहा है। यह शरीर से शरीर तक फैलने वाला वायरस है, जो मुख्यरूप से संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने से फैलता है।
इस संक्रमण से बचने के लिए हमेशा हाथ धोएं और खांसी व छींकने वाले किसी भी शख्स के साथ संपर्क से बचें। इसके अलावा लार के जरिए भी यह वायरस फैलता है। इसलिए अपने पालतू जानवर से भी दूरी बनाए ।