आज के दौर में दुनिया के लगभग सभी देश बढ़ते कचरे और इससे फैले प्रदूषण से परेशान है, और इससे निपटने के लिए हरसंभव कोशिश भी की जा रही है। तस्वीरों में देखिए कलाकारों की अद्भुत कला जो लोगो को कचरे के उचित उपयोग के प्रति जागरूक कर रही हैं।
1.ये दैत्याकार कछुआ प्लास्टिक के पुराने खिलौने, बाल्टी, स्पीकर आदि की सहायता से तैयार किया गया है।
2.इस सांड को बनाने में पुरानी गाड़ियो के कबाड़ का उपयोग किया गया है।
3.लोगो के कचरे के प्रति जागरूक करने के लिए मेक्सिको के एक कलाकार ने पुराने टुथब्रश को खेतो में लगी फसलों की तरह दर्शाया है।
4.ये देखिए इसे कहते है कबाड़ से जुगाड़, इसे बनाने के लिए प्लास्टिक पार्टस का प्रयोग किया गया है।
5.पुराने घरेलु समानों, कबाड़ से बना ये ऑक्टोपस और स्टार फिश की कलाकृतियां।
6.ये बतख और उसके बच्चों की शानदार मूर्तियाँ जिसे पुराने वेस्ट मटेरियल से तैयार किया गया है।
7.टिन के डब्बे और बोतलों से तैयार इंसानो जैसे दिखने वाली कलाकृतियां।
8.लगभग 300 साइकिलों के कबाड़ से बना ये स्वागत द्वार कैलिफोर्निया के कलाकारों ने तैयार किया है।
9. पुराने सीडी-डीवीडी को चिपकाकर तैयार की गई पानी की लहर की तरह दिखने वाली एक कलाकृति।
10.पुराने बेल्ट, प्लास्टिक के पाइप, वायर आदि की सहायता से बनाया गया ये शानदार मुर्गा।
दोस्तो अगर कचरे और कबाड़ के प्रति सभी लोगो को जागरूक किया जाए तो सफाई तो होगी ही, साथ में इस कबाड़ से ऐसी ही अनेक कलाकारियां भी की जा सकती है। अगर ये आर्टिकल अच्छा लगा तो लाइक, और शेयर जरूर करें, ऐसे और भी मनोरंजक आर्टिकल्स के लिए फॉलो करें ये चैनल।